Helpline Number for Pregnant Ladies

गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए पिछले साल मई में शुरू किया गया हैलाे मम्मी ग्रुप फिर एक्टिव हाे गया है। गर्भवतियाें काे एक काॅल या मैसेज पर अस्पताल पहुंचाने या अपेक्षित मदद के लिए यह ग्रुप वापस एक्टिव किया गया है।

ग्रुप से जुड़ने के लिए महिलाऐं डीएसपी चेतना भाटी से 9414122371, प्रेम धणदे से 7742163681 और सुधा पालावत से 9650864794 पर संपर्क कर सकती हैं। ये तीनों महिला उप अधीक्षक इस ग्रुप की 24 घंटे माॅनिटरिंग करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *